दिल के रास्ते में कैसी ठोकर मैंने खाईः 5 अफेयर के बाद भी अकेली हैं Kangana Ranaut
अध्ययन सुमन(Adhyayan Suman) - आदित्य के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद कंगना का नाम शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ भी जोड़ा गया. 2009 में दोनों ने साथ में राज़ सीरीज़ की एक फिल्म में हिस्सा लिया था. लेकिन जल्द ही इनके रिश्ते में भी कड़वाहट की ख़बरें आने लगी
अजय देवगन(Ajay Devgan) - वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई फिल्म में कंगना ने अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी. उस वक्त दोनों के रिश्ते को लेकर खूब बातें होती थीं. लेकिन इनका भी ब्रेकअप काफी जल्दी हो गया. जिसके पीछे कई वजहें हैं. वहीं एक इंटरव्यू में कंगना ने ये तक कह दिया था कि शादीशुदा इंसान को डेट करना मेरी गलती थी.
निकोलस लैफर्टी(nicholas lafferty) - किसी विदेशी डॉक्टर निकोलस लैफर्टी के साथ भी कंगना का नाम जुड़ा था जिन्हें कई बार मुंबई में भी स्पॉट किया गया. लेकिन चूंकि ये एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था लिहाज़ा दूर तक दोनों का साथ नहीं निभा.
ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) - कंगना के ऋतिक के साथ अफेयर के चर्चे सबसे ज्यादा होते हैं. इसका कारण ये है कि कंगना जहां ऋतिक के साथ रिश्ते की बात कहती रही हैं तो वहीं ऋतिक हर बार उसे नकारते रहे हैं. यही नहीं दोनों का रिश्ता कोर्ट तक जा पहुंचा है.
लिहाज़ा 5-5 बार रिलेशन में आने के बाद भी कंगना आज अकेली हैं. फिलहाल उनका नाम से किसी के साथ नहीं जोड़ा जा रहा है. और वो अकेली ही इंडस्ट्री में मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं फैंस को कंगना की शादी का बेसब्री से इंतज़ार है.