Goodbye 2021: कंगना रनौत से कैटरीना कैफ तक, इस साल इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने ली सबसे ज्यादा फीस
साल 2021 में दीपिका पादुकोण का नाम सबसे महंगी अभिनेत्री के तौर पर चर्चा में रहा. दीपिका एक फिल्म का 15 से 30 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. उनकी फीस किरदार पर डिपेंड करती है.
कंगना रनौत की फीस इस साल 27 करोड़ रुपये तक रही. वह एक फिल्म के 15 करोड़ से 27 करोड़ तक चार्ज करती हैं.
आलिया भट्ट फिल्मों में बहुत पुरानी नहीं हैं. लेकिन फीस के मामले में वह तमाम पुरानी एक्ट्रेसेस से आगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल उनकी फीस 23 करोड़ रुपए रही.
कैटरीना कैफ का नाम इस फेहरिस्त में चौथे पायदान पर है. हाल ही में एक फिल्म के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं. कैटरीना की फीस 15 से 21 करोड़ के बीच रोल के हिसाब से वैरी करती है.
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी नाम कमा रही हैं. प्रियंका बॉलीवुड में 15 से 20 करोड़ रुपये प्रति फिल्म के हिसाब से चार्ज करती हैं.