जब-जब साड़ी पहने घर से निकली Kangana Ranaut निगाहें ठहर गईं, देखते रहे लोग, एक साड़ी तो है सिर्फ 600 रुपए की
इसके साथ ही कंगना के साड़ी लुक की बात हो तो भला उनके इस एयरपोर्ट लुक को कौन भूल सकता है. कंगना की बहन रंगोली ने बताया था कि उनकी ये साड़ी महज 600 रुपए की है जो उन्होंने कोलकाता से खरीदी थी. हालांकि इसे जबरदस्त टच देने के लिए कंगना ने जो कोट और बैग एसेसीरीज कैरी की थी वो बेहद महंगी थी.
कंगना रनौत वैसे तो हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत नज़र आती हैं लेकिन जब बात साड़ी की आती है तो तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उनकी खूबसूरती को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं.
कंगना के पास हर रंग की एक से एक कीमती बनासरी साड़ी देखने को मिलती है. कई बार कंगना एक ही साड़ी को अलग लुक और अलग ब्लाउज के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती हैं.
रियलिटी शो बिग बॉस में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंची कंगना ने मसाबा गुप्ता लेबल की ये साड़ी पहनी थी. कंगना के बाद इस साड़ी को काफी डिमांड में देखा गया था. इस साड़ी को कंगना ने सेम प्रिंट हॉट ब्लाउज के साथ टीमअप किया था.
कंगना के इस ऑर्गेंजा साड़ी लुक की बात करें तो वो टॉक शो आप की अदालत मे इस साड़ी में दिखाई दी थी. साड़ी की खूबसूरती इसके सिल्वर बॉर्डर ने कहीं ज्यादा बढ़ा दी थी. कंगना के इस लुक के वायरल होने के बाद ऑर्गेंजा फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां खूब डिमांड और ट्रेंड में आ गई थीं.
ये सिल्क साड़ी कंगना ने अपने भाई की हल्दी सेरेमनी में पहनी थी. कंगना जब साड़ी पहनती है तो उसके साथ फैंस के बीच उनकी ज्वैलरी भी खूब चर्चाओं में रहती है.
सफर के दौरान कंगना सबसे ज्यादा साड़ी पहने ही दिखाई देती हैं. कंगना के एयरपोर्ट लुक्स की बात करें तो वो सबसे ज्यादा साड़ियों में ही देखने को मिलते हैं. हालांकि सफर के दौरान कंगना कॉटन और लाइट वेट साड़ियों को प्रीफर करती हैं.
कंगना रनौत विदेशों में भी कई बार साड़ी पहने नज़र आ चुकी हैं. उनका खूबसूरत अवतार देखकर भारत में ही नहीं बाहर भी लोग उनके दीवाने हो जाते हैं.
कंगना रनौत के पास एक से एक शानदार बनासरी साड़ी का कलेक्शन है. ये बनारसी साड़ी कंगना अपनी फिल्म मणिकर्णिका के ट्रेलर लॉन्च में पहनकर पहुंची थी तो हर कोई उन्हे देखता रह गया था.
कई बार कंगना विदेशो में भारतीय संस्कृति और साड़ियों को प्रमोट करती दिखाई दे चुकी है. कंगना का ये लुक कान्स फिल्म फेस्टिवल है जो खूब वायरल हुआ था.
ये ऑल ब्लैक लुक भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का है. कंगना की जब ये काली साड़ी पहने कान्स से तस्वीर सामने आई तो फैंस सिर्फ उन्हें ब्लैक मैजिक टाइटल ही दे रहे थे.
कंगना की साड़ियों के साथ साथ उनके ब्लाउज भी खूब चर्चओं में रहते हैं. अक्सर कंगना डीप नेक ब्लाउज और बालों का जुड़ा बनाकर अपना बैक टैटू फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं. कंगना जब भी ऐसे ब्लाउज पहनती है तो हर किसी की नजर उनके खूबसूरत कमर पर थाम जाती है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फैशन के मामले में ट्रेंड सेटर हैं. कंगना अक्सर ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं. हालांकि जब बात सबसे ज्यादा फेवरेट पहनावे की आती है तो कंगना को साड़ियां सबसे ज्यादा पसंद हैं. तमाम इवेंट्स से लेकर सफर के दौरान कंगना साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं. आज देखिए कंगना की साड़ी में एक से एक खूबसूरत तस्वीरें.