प्रेग्नेंसी में खुद को ऐसे रिलैक्स रखती हैं काजल अग्रवाल, तस्वीरें दिखाकर किया बयां
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरिएड को खूब एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत जर्नी का आनंद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और वह इसकी झलक भी लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जैसा कि सभी जानते हैं, हर महिला की तरह काजल को भी अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अब उन्होंने खुद को रिलैक्स करने का उपाय खोज निकाला है.
काजल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह प्रेग्नेंसी पिलो के साथ काफी कूल मूड में दिख रही हैं. इन तस्वीरों के जरिए काजल ने बताया है कि यह पिलो उनके लिए कितना आरामदायक है.
वह लिखती हैं, 'मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मेरे सबसे प्यारे फ्रेंड का इंट्रोडक्शन. यह प्रेग्नेंसी पिलो गर्दन, कंधे और पीठ दर्द जैसी सामान्य समस्या से निजात देती है. एसिड रिफ्लक्स को कम करती है और अच्छी नींद आती है. मैं आराम से सो सकती हूं, लेट सकती हूं और काम कर सकती हूं और यह पिलो हमेशा मेरे लिए सबसे आरामदायक स्थिति देता है'.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि काजल वाकई काफी रिलैक्स और बिंदास अंदाज में दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ झलक रहा है.
बताते चलें कि इस साल की शुरुआत में ही काजल के पति गौतम किचलू ने जल्द अपने माता पिता बनने की जानकारी दी थी. फिलहाल काजल अग्रवाल को मां बनते देखने के लिए उनके चाहने वाले बहुत उत्साहित हैं.