In Pics: महज 6 साल में टूट गई थी ज्वाला गुट्टा की पहली शादी, खेलते वक्त चेतन आनंद से हुआ था प्यार, देखिए पहले पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें
बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला गुट्टा ने एक दिन पहले साउथ एक्टर विष्णु विशाल से निजी समारोह में धूमधाम से शादी की. इस शादी में दोनों पक्ष के परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. लेकिन क्या आप जानते हैं ये उनकी दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी बैडमिंटन प्लेयर चेतन आनंद से हुई थी और लगभग 6 साल बाद दोनों अलग हो गए.
ज्वाला गुट्टा की प्रोफेशनल लाइफ से हर कोई वाकिफ है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. ज्वाला अपने बैडमिंटन करियर के दौरान बैडमिंटन प्लेयर चेतन आनंद के साथ प्यार कर बैठीं.
चेतन आनंद और ज्वाला ने काफी लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया और 17 जुलाई 2005 में शादी कर ली.
लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच कुछ भी अच्छा नहीं रहा और लगभग छह साल बाद 29 जून 2011 को दोनों अलग हो गए.
ज्वाला ने अपने तलाक के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी लाइफ में काफी बदलाव आ गया.
ज्वाला ने कहा,जब मेरी शादी हो गई तो लोग भूल गए की मैं एक प्लेयर भी हूं. मैंने फिर भी लोगों को याद दिलाया कि मैं एक खिलाड़ी भी हूं.
ज्वाला ने आगे कहा,मैं इसमें खो गई. मैं नेशनल लेवेल पर खेल रही थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैंने कुछ खास नहीं कर पाई.
ज्वाला गुट्टा ने कहा,मैं सोच भी नहीं सकती थी कि स्पोर्ट में कितनी शादीशुदा महिलाएं हैं
ज्वाला ने अपने गेम के बारे में कहा कि साल 2006 से लेकर 2016 तक उन्हें टीम से बाहर रखा गया जबकि उनका परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा रहा.
ज्वाला ने कहा,साल 2009 में मुझे टीम में रखा गया जब में दुनिया की नंबर 9 खिलाड़ी थी.