सिल्वर स्क्रीन पर कभी भी साथ नहीं दिखी Juhi Chawla और Salman Khan की जोड़ी, खुद भाईजान ही थे वजह!
वहीं सलमान ने जूही की एक फिल्म में कैमियो जरुर किया था जिसका नाम था दीवाना मस्ताना. फिल्म में हीरोईन थीं जूही चावला जबकि हीरो थे गोविंदा और अनिल कपूर. सलमान इस फिल्म के क्लाइमैक्स में नज़र आए थे.
हालांकि जूही का मानना है कि सलमान सालों से ऐसा मानते आए हैं कि मैंने उनके साथ काम करने से इंकार किया जबकि ऐसा है ही नहीं. वहीं मीडिया में भी कई बार इस बारे में ज़िक्र होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये उस दौर की बात है जब सलमान का करियर ढलान की ओर जा रहा था. जबकि जूही एक बड़ी स्टार थी.
अक्सर इस बारे में बातें तो कई तरह की होती रहती हैं लेकिन इस राज़ पर से पर्दा एक बार खुद जूही चावला ने ही उठाया था. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आखिर क्या वजह थी कि दोनों कभी साथ नज़र नहीं आए और फैंस का उन्हें साथ देखने का सपना अधूरा ही रह गया.
जूही ने एक बार बताया था कि जब सलमान खान और वो इंडस्ट्री में नए ही थे तब उनकी कोई फिल्म शुरु होने वाली थी. लेकिन सलमान खान का मानना था कि जूही ने उस फिल्म में उनके साथ काम करने से मना कर दिया. जिससे वो नाराज़ हो गए और इसके बाद उन्होंने जूही के साथ कभी भी काम न करने की ठान ली.
वहीं जब इस बारे में सलमान को पता चला को वो काफी नाराज़ हो गए और फिर उन्होंने कभी भी जूही के साथ काम नहीं किया.
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जो भले ही सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन एक दूसरे के साथ वो कभी सिल्वर स्क्रीन पर नज़र नहीं आए. इन्हीं में शामिल है जूही चावला और सलमान खान का नाम भी. ये एक ऐसी जोड़ी है जो बड़े पर्दे पर कभी भी साथ नज़र नहीं आई.
जब डायरेक्टर दोनों को लेकर एक फिल्म का प्रपोज़ल जूही के पास लेकर पहुंचे तो उन्होंने सलमान की बजाय किसी और एक्टर को फिल्म में लेने का सुझाव दिया था. वहीं जब डायरेक्टर ने ये सुझाव नहीं माना तो जूही ने फिल्म ही करने से इंकार कर दिया.