John Abraham Birthday: मुंबई में 75 करोड़ के घर में इतनी शानो शौकत से रहते हैं John Abraham, घर के अंदर की तस्वीरें उड़ा देंगी होश!
John Abraham Birthday: आज जॉन अब्राहम (John Abraham) का जन्मदिन है. वहीं बात की जाए उनके आलीशान घर की जो मुंबई के बैंड स्टैंड इलाके में स्थित है. एक्टर का घर किसी जन्नत से कम नहीं हैं, यह घर समंदर के ठीक सामने है और इसे खुद जॉन अब्राहम के आर्किटेक्ट भाई एलन अब्राहम (Alan Abraham) ने डिजाइन किया है.
जॉन अब्राहम के इस घर से अरेबियन सी का बेहद शानदार नजारा दिखाई देता है. एक्टर के इस स्पेशियस घर का नाम ‘विला इन द स्काई’ है. जॉन अब्राहम के घर को बेहतरीन इंटीरियर डिजाइन के चलते 2016 में बेस्ट होम का अवार्ड भी मिल चुका है.
जॉन के घर का सबसे बड़ा अट्रैक्शन ओपन डेक स्वीमिंग पूल और बालकनी एरिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन अपने बेडरूम और लिविंग रूम से पूल को एक्सेस कर सकते हैं.
खबरों की मानें तो एक्टर का यह आशियाना पूरे 14 महीनों की मेहनत के बाद बना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन के घर के 7वें और 8वें फ्लोर के लगभग हर एक रूम से अरेबियन सी का शानदार नजारा दिखाई देता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत 75 करोड़ रुपये है.
फिटनेस को लेकर हमेशा फिक्रमंद रहने वाले जॉन के घर में एक सेपरेट जिमिंग एरिया है. जॉन अक्सर यहां के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.