Actors Who Are IITians: IIT से पढ़कर एक्टिंग की दुनिया में आए ये सेलब्स, अपने हुनर से लोगों के जीते दिल
जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया है. वह कोटा फैक्टरी वेब सीरीज में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके हैं. जितेंद्र कुमार आयुष्मान खुराना संग फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नजर आए थे.
अमोल पाराशर ने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. वह विकी कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह में भगत सिंह के रोल में दिखे थे. उस किरदार के लिए उनकी खूब तारीफ हुई.
अरुणाभ कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया है. वह शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज के साथ कई सालों तक काम करते रहे. अब वह एक्टर बन गए हैं और पिचर जैसी वेब सीरीज से लोगों का दिल भी जीत चुके हैं
बिस्वापति को अर्जुन पटियाला और बागी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों की तालियां बटोर चुके हैं. बिस्वापति ने आईआईटी खड़गपुर से स्टेटिस्टिक्स में एमएससी की डिग्री ली है.
विपुल गोयल ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया है. हालांकि उनकी पहचान एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर है लेकिन वह एक्टिंग का हुनर दिखा कर भी लोगों का दिल जीत चुके हैं. वह वेब सीरीज ह्यूमोरसली योर्स में रसिका दुग्गल संग नजर आए थे.