Jennifer Winget से लेकर Karan Wahi तक का ब्रेकअप पर हुआ रिश्ता खत्म, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
कनिका मान और निशांत सिंह मल्कानी को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि ये दोनों अब साथ नहीं हैं. हालांकि इस कपल ने ब्रेकअप की खबरों को अफवाह बताया है. निशांत का कहना है कि दोनों अपने करियर में व्यस्त हैं, इस वजह से पहले की तरह एक साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहे हैं.
जेनिफर विंगेट और तनुज विरवानी को लेकर पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें आने लगी थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों अब महज फ्रेंड है, प्यार जैसा कुछ भी नहीं है.
करण वाही और उदिति सिंह ने तो शादी तक का प्लान बना लिया था. लेकिन इनके रिश्ते में अचानक दरार आ गई और दोनों ने कुछ महीने पहले ही ब्रेकअप कर लिया. हालांकि इस कपल ने ब्रेकअप के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया.
अंजुम फकीह और केतन सिंह का साल 2020 में ब्रेकअप हो गया. ये कपल करीब एक साल तक साथ था. कम्पेटिबिलिटी इश्यू की वजह से इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई.
एरिका फर्नांडिस ने इस साल के शुरुआत में बताया था कि उनका ब्रेकअप हो चुका है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो जिसे डेट कर रही थीं, वो इस इंडस्ट्री से नहीं था. एरिका इस रिश्ते में करीब साढ़ें तीन साल से थीं.