Jaya bachchan- Aishwarya Rai सास-बहू की तरह नहीं, बल्कि सहेली की तरह रहती हैं साथ
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में अपनी बहू के बारे में कई राज़ खोले थे. शो का नाम था कॉफी विद करण, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन-नंदा नजर आए थे.
करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बिग बी का पूरा परिवार बारी-बारी से नजर आ चुका है. इस शो के एक प्रोमो वीडियो में करण अमिताभ से अमिताभ बच्चन होने के फायदे की लिस्ट मांगते नजर आते हैं. इस पर अमिताभ कहते हैं कि मैं हरिवंश राय बच्चन का बेटा हूं.
शो में जया भी बहू ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए नजर आई थीं. जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय पर प्यार दिखाती नजर आती हैं. वो ये कहती नज़र आई थीं कि, ऐश्वर्या बहुत प्यारी है. मैं उससे प्यार करती हूं. इसके बाद जया कहती हैं कि ऐश्वर्या खुद इतनी बड़ी स्टार हैं, लेकिन वो हमारे घर में बिल्कुल फिट हैं.
ऐश्वर्या की उनकी सास यानी जया बच्चन के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए श्वेता कहती हैं. जब भी परिवार में कोई नया व्यक्ति आता है तो भूमिकाएं बदलती हैं.
कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या और जया बच्चन के साथ एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था. हमेशा खुशहाली. बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी.