In Pics: सारा-जाह्नवी से लेकर सुहाना तक के लिए तगड़ा कॉम्पीटीशन हैं जावेद जाफरी की बेटी, ये तस्वीरें हैं इस बात का सबूत
डांसर और एक्टर जावेद जाफरी के तो कई दीवाने हैं, लेकिन क्या आप उनकी 24 साल की खूबसूरत बेटी अलाविया जाफरी को जानते हैं? अलाविया फिल्मों में अभी तक भले ही ना नजर आई हो लेकिन वो एक सोशल मीडिया स्टार है. इस उम्र में ही उनकी सोशल मीडिया पर लाखों की फैन फॉलोइंग है. यहीं वजह है कि उनकी हर फोटो अपलोड होते ही वायरल हो जाती है.
अलाविया जाफरी सिर्फ 24 साल की है. लेकिन वो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. यहां फैन्स के साथ वो अपनी हर फोटो शेयर करती है.
अलाविया देखने बेहद ही खूबसूरत है. और उनकी फोटोज ऐसी होती की कोई भी उनपर से नजरे नहीं हटा पाता. सोशल मीडिया पर उनके करीब 1,68,000 फॉलोअर्स हैं. जो उन्हें बहुत प्यार करते हैं.
अलाविया अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करती. वो उनके साथ हर वक्त जुड़ी रहती है.
अलाविया अक्सर अफनी हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती है. जो काफी वायरल भी होती है. फैन्स उनपर खूब प्यार लुटाते हैं.
फैन्स को अलाविया का हर स्टाइल पसंद आता है. वो हर ड्रेस में बला की खूबसूरत लगती है.
बता दें कि बॉलीवुड में अलाविया के फेवरेट एक्टर रणवीर सिंह है. कई बार वो रणवीर के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हुए दिखाई दी है.
दोस्त की बात करें को बॉलीवुड में उनकी दोस्ती श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर से हैं.