एक्सप्लोरर
Jannat Zubair का खुलासा, Rohit Shetty ने उन्हें Khatron Ke Khiladi 12 में दिया है ये निक नेम
जन्नत जुबैर खतरों के खिलाड़ी 12
1/8

अपनी क्यूटनेस से सबके दिलों पर राज करने वाली जन्नत जुबैर इन दिनों केप टाउन में हैं. वो इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग साउथ अफ्रीका में कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने इस शो के अनुभव को जाहिर करते हुए ये भी बताया कि रोहित शेट्टी उनको किस नाम से बुलाते हैं.
2/8

जन्नत ने खतरों के खिलाड़ी 12 से रिएलिटी शो में डेब्यू किया है. वो इस शो में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट हैं. पिछले सीजन की बात करें तो उस वक्त अनुष्का सेन सबसे छोटी थीं, जिन्हें कुछ ही एपिसोड के बाद एलिमिनेट कर दिया गया था.
3/8

अब हाल ही में जन्नत जुबैर ने एक इंटरव्यू में शो के दौरान का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रोहित शेट्टी उन्हें छोटा पैकेट बड़ा धमाका के नाम से बुलाते हैं.
4/8

जन्नत ने कहा था कि मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि अपने अंदर के डर पर काबू पाने या फिर उन्हें खत्म करने की कोई उम्र होती है या फिर कोई रोल होता है.
5/8

जन्नत ने आगे कहा कि आपकी मेंटल स्टेबिलिटी और फिजिकल स्ट्रेंथ सबसे ज्यादा मैटर करती है. जन्नत कहती हैं कि मैं अपने मेन्टोर रोहित सर और बाकी खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखाना चाहती हूं.
6/8

जन्नत जुबैर कहती हैं कि जिस तरीके से वो सभी लोग मुझे पैम्पर करते हैं बहुत अच्छा लगता है. लेकिन जहां स्टंट की बात आती है तो मुझे भी बराबर का ही मुश्किल टास्क दिया जाता है.
7/8

जन्नत आगे कहती हैं कि हमेशा मेरा इरादा यही होता है कि अपना बेस्ट दूं मैं और टास्क को अच्छे से पूरा करूं. इसलिए मुझे रोहित सर छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहते हैं.
8/8

जन्नत जुबैर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने करियर में उन्होंने कई शोज में काम किया है.
Published at : 25 Jun 2022 09:20 PM (IST)
और देखें























