सितारों वाली हरी साड़ी पहन Janhvi Kapoor ने बिखेरी खूबसूरती ही खूबसूरती! प्यारी सी मुस्कान से लूट लिया चैन और करार
जाह्नवी कपूर के दीवाली लुक की चर्चा खूब हो रही है. क्योंकि उन्होंने इस दीवाली अपने सिंपल और सॉबर लुक से हर किसी का चैन और करार लूट लिया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
हरे रंग की सितारों वाली साड़ी में जाह्नवी खूब जची हैं. और देखने वाले हो गए हैं उनकी खूबसूरती के कायल. (फोटो – सोशल मीडिया)
अपनी इन शानदार तस्वीरों में जाह्नवी केवल खूबसूरती ही खूबसूरती बिखेरती नजर आ रही हैं और उस पर उनकी प्यार भरी मुस्कान के क्या कहने. (फोटो – सोशल मीडिया)
जाह्नवी ने दीवाली पर परिवार संग कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वो बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इन तस्वीरों में हर कोई खुश है. जहां जाह्नवी साड़ी में छाई हुई हैं तो वहीं खुशी कपूर का ऑफ शॉल्डर क्रॉप टॉप लुक भी जबरदस्त है. (फोटो – सोशल मीडिया)
जाह्नवी कपूर समय के साथ और भी कॉन्फिडेंट हो गई हैं और अब उनकी पर्सनेलिटी और स्टाइल पहले से भी ज्यादा निखरा निखरा लगता है. (फोटो – सोशल मीडिया)