Janhvi Kapoor Gym Dress: जब जाह्नवी कपूर के जिम शॉर्ट्स पर Katrina Kaif ने जताई थी चिंता, कपूर खानदान की इस लाडली ने दिया था करारा जवाब
जाह्नवी कपूर के जिम लुक्स अक्सर चर्चा में रहते हैं. अपने स्टाइल का खूब ध्यान रखने वाली जाह्नवी कपूर स्टाइलिश अंदाज में जिम पहुंचती हैं.
लेकिन एक बार कैटरीना कैफ ने उनके इसी स्टाइलिश अंदाज पर सवाल खड़े कर हर किसी के काम खड़े कर दिए थे. जी हां...ये बात तब की है जब जाह्नवी कपूर की डेब्यू मूवी रिलीज हो चुकी थी.
तब एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने जाह्नवी के जिम शॉर्ट्स पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था – मुझे जाह्नवी को लेकर काफी चिंता होती है. क्योंकि वो काफी छोटे शॉर्ट्स पहनकर जिम जाती हैं.
कैटरीना और जाह्नवी उस वक्त एक ही जिम शेयर करती थीं. कैटरीना के इस बयान पर जाह्नवी ने तो कभी कुछ नहीं कहा लेकिन कपूर खानदान की एक लाडली ने इसका करारा जवाब कैटरीना कैफ को शानदार अंदाज में दिया था.
सोनम कपूर जो जाह्नवी कपूर की कज़िन हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर जाह्नवी के कुछ अलग लुक्स की तस्वीरें भी शेयर की थीं. और कैप्शन में लिखा था कि वो नॉर्मल कपड़ों में भी काफी अच्छी लगती हैं.
सोनम कपूर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय जरूर रखती हैं. ऐसे में जब उनकी कजिन के ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठे तो उन्होंने भी इसका जवाब देने की ठान ली थी.
वैसे आपको बता दें कि जाह्नवी फिटनेस की दीवानी हैं और रोजाना वर्क आउट करती हैं. आज भी जाह्नवी कपूर का जिम लुक खूब चर्चा में रहता है.
जाह्नवी स्टाइलिश जिम वियर में जिम पहुंचती हैं और पैपराजी उनकी तस्वीरें कैमरों में कैद करने के लिए बेकरार दिखते हैं.
वहीं सिर्फ जिम लुक्स ही नहीं....पिछले एक डेढ़ साल में जाह्नवी की पर्सनेलिटी पहले से ज्यादा निखर चुकी है. जाह्नवी अब पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आती हैं.
2022 जाह्नवी कपूर के लिए बेहद खास होने वाला है. उनकी कई फिल्में इस साल रिलीज हो सकती है. 2018 में जाह्नवी ने डेब्यू किया था.