Janhvi Kapoor के देसी अवतार ने फैन्स के उड़ाए होश, फोटो देख आप भी कहेंगे ‘वाह’
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. चाहे वह नया फोटोशूट हो या छुट्टियों की फोटो. वो अपनी हर एक्टिविटी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं.
जाह्नवी कपूर की तस्वीरें एक बार फिर वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें उनकी दो फोटोज क्लोज अप की है और एक बूमरैंग. जाह्नवी कपूर ने अपनी इन सभी फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘First day 💕 felt like a princess.’
जाह्नवी कपूर को फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने इंडियन लुक को कैरी किया हुआ है. अपनी इन फोटोज को शेयर करने के बाद एक्ट्रेस ने फैन्स की दिलों की धड़कन बड़ा दी है. साथ ही लाइट मेकअप उनके लुक को और परफेक्ट बना रहा है. जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
जाह्नवी कपूर के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म रूही में नजर आ रही हैं. उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जाह्नवी कपूर ने अभिनेता राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ फिल्म 'रूही' में मुख्य भूमिका निभाई.
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही दोस्ताना 2 में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में जाह्नवी के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस सिंहासन पर भी नजर आएंगी.