एक तरफ Janhvi Kapoor तो दूसरी तरफ Sara Ali Khan... खुशी से फूले नहीं समां रहे Ranveer Singh, हसीनाओं ने The Big Picture के सेट पर लगाए चार चांद
रणवीर सिंह के पहले टेलीविजन शो The Big Picture की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई है. अब इस खेल के दूसरे हफ्ते में कई सेलेब्स नजर आने वाले हैं. इस बार दो हसीनाएं सेट पर चार चांद लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
द बिग पिक्चर के सेट से ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें रणवीर सिंह के एक तरफ खड़ी हैं जाह्नवी कपूर और दूसरी तरफ हैं सारा अली खान.
बॉलीवुड की ये दोनों यंग एक्टर्स इस हफ्ते रणवीर सिंह के शो में दिखेंगीं. वहीं इनकी मौजूदगी से रणवीर सिंह भी फूले नहीं समां रहे हैं.
चेहरे पर उनकी खुशी साफ झलक रही थी. यानी इस हफ्ते खेल और भी दिलचस्प होगा क्योंकि सवालों के जवाब देंगीं जाह्नवी और सारा.
इस दौरान जाह्नवी कपूर और सारा अली खान बेहद ही खूबसूरत अंदाज में दिखाई दी हैं. जाह्नवी जहां लाइट पिंक शॉर्ट ड्रेस में दिखीं तो वहीं सारा ने इस खास मौके के लिए ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.
रणवीर सिंह ने द बिग पिक्चर से टेलीविजन में डेब्यू किया है जिसे लेकर वो काफी टेंशन में थे लेकिन अब इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. रणवीर सिंह को इस शो में बतौर होस्ट काफी पसंद किया जा रहा है.