Bigg Boss 15 Contestants List: इस बार बिग बॉस चुन-चुन कर लाए हैं कंटेस्टेंट, जानें किसने ली बिग बॉस 15 के घर में एंट्री
बिग बॉस सीजन 15 में जय भानुशाली भी आए हैं. जय जाने माने एक्टर और टीवी होस्ट हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
विशाल कोटियान भी एक्टर है जिन्होंंने टीवी में काफी काम किया है. ये सलमान खान के बड़े फैन हैं और भाईजान इनसे काफी इंप्रेस दिखे. (फोटो – सोशल मीडिया)
तेजस्वी प्रकाश के चुलबुलपन ने घर में आते ही हर किसी का दिल जीत लिया है. अपनी बातों से इन्होंने सलमान खान का भी खूब एंटरटेनमेंट किया. (फोटो – सोशल मीडिया)
साहिल श्रॉफ पेशे से मॉडल हैं और बिग बॉस 15 में किस्मत आजमाने आए हैं. सलमान खान का मानना है कि ये जो स्ट्रेटर्जी बनाकर आए हैं. उसमें ये खुद ही फंस जाएंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक करण कुंद्रा के बारे में हम क्या कहें. इनकी फैन फॉलोइंग ही इनकी पॉपुलैरिटी के बारे में सब बता देती है. अब ये बिग बॉस 15 में धमाका करेंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
ईशान सहगल... इन्होंने तो घर में आते ही ले लिया है पंगा. स्टेज पर ही उमर रियाज संग इनकी बहस खूब चर्चा में है. (फोटो – सोशल मीडिया)
तितलियां गाने से रातों रात मशहूर हुईं अफसाना खान अपनी शादी छोड़कर बिग बॉस के घर में आई हैं. इनकी नवंबर में शादी होनी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
रियलिटी शो के राजा सिंबा नागपाल अब बिग बॉस में किस्मत आजमाने के लिए आए हैं और कितने पानी में हैं जल्द ही पता भी चल जाएगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
खूबसूरती की मलिका डोनल बिष्ट. घर में एंट्री से पहले डोनल बिष्ट ने स्टेज पर जमकर ग्लैमर और डांस का तड़का लगाया. (फोटो – सोशल मीडिया)
अकसा सिंह सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. इस बार सिंगर से लेकर मॉडल और एक्टर तक शो में पहुंचे हैं. ऐसे में अकसा क्या कमाल करती हैं देखना दिलचस्प होगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
आसिम रियाज के भाई उमर रियाज अब बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने आए हैं. भाई की तरह ये कमाल करेंगे या नहीं ये समय आने पर पता चल ही जाएगा. (फोटो – सोशल मीडिया)