Jacqueline Fernandez का No Makeup लुक देखकर चौंके फैंस, कुछ ने बताया खूबसूरत तो किसी ने पूछा- ये चेहरे पर क्या हुआ है?
बॉलीवुड अभिनत्रियों को हमेशा फिल्मों में खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाया जाता है. कम ही ऐसा होता है कि किसी का रीयल चेहरा बड़े पर्दे पर दिखे. फैंस को भी हमेशा अपने पसंदीदा एक्ट्रेस को मेकअप में ही देखने की आदत होती है लेकिन अब ट्रेंड बदल चुका है. पहले अभिनेत्रियां बिना मेकअप दिखने से घबराती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है. बिना मेकअप लुक अब ट्रेंड बन गया है. आज देखिए जैकलीन फर्नांडिस की कुछ तस्वीरें
जैकलीन जब पर्दे पर आती हैं तो उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हो जाते हैं. उनके ग्लैमर को देख फैंस क्रेजी हो जाते हैं. लेकिन उन्हें बिना मेकअप में देखकर फैंस क्या रिएक्शन होता है? वो बिना मेक अप कैसी दिखती हैं? आगे हैं तस्वीरें
कुछ समय पहले जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया पर NO Make up वाली तस्वीर पोस्ट की थी.
इस तस्वीर में उनके चेहरे पर ब्राउन कलर के छोटे छोटे स्पॉट (Freckles) नज़र आए. इसे देखकर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन थे.
चेहर पर Freckles को देखकर कुछ लोगों ने पूछा कि आपके चेहरे पर क्या हुआ है? ऐसे बहुत सारे कमेंट देखने को मिले.
वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने उन्हें रीयल ब्यूटी बताया. कुछ फीमेल फैंस ने ये कहा कि उनके चेहरे पर भी ऐसे स्पॉट हैं और उन्हें लगता है कि ये खूबसूरती को बढ़ाते हैं.
निगेटिव कमेंट्स के दरकिनार कर ये एक्ट्रेस उसके बाद भी कई बार नो मेकअप लुक में नज़र आ चुकी हैं.
(PHOTOS- Jacqueline Fernandez/Instagram)