Photos: Jacqueline Fernandez ने सफ़ेद लिबास में फ्लॉन्ट किया देसी लुक, सादगी भरे अंदाज पर फैंस लुटा रहे प्यार
ABP Live | 18 May 2022 12:31 PM (IST)
1
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज फिर एक बार अपने सादगी भरे अंदाज से दर्शकों का दिल चुरा ले गई हैं.
2
व्हाइट सूट पहने जैकलीन फर्नांडीज गार्डन एरिया में बैठे हुए इठलाती दिखीं हैं.
3
इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में बाबाजी लिखा है.
4
इंडियन हो या वेस्टर्न जैकलीन अपनी क्यूट अदाओं से अक्सर महफिल की निगाहें अपनी ओर खींचने में कामयाब रही हैं.
5
जैकलीन अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी दमदार तस्वीरें और विडियोज शेयर कर फैंस के दिलों पर बार करती दिखती हैं.
6
ब्यूटी प्लस ब्रेन का जब भी परफेक्ट एक्जाम्पल देना हो तो आप बिना सोचे समझे जैकलीन का नाम जुबां पर ला सकते हैं.
7
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर जैकलीन ने हाल ही में 60 मिलियन का आंकड़ा पार किया है. और ये पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.