Sohail Khan Diwali Bash: बेहतरीन रहीं Sohail Khan की Diwali Party, मस्ती वाले मूड में नजर आए Salman Khan
रोशनी के त्योहार दिवाली में जहां लोग सुंदर-सुंदर कपड़े पहनते हैं, अच्छे पकवान खाते हैं, एक दूसरे के घर जाते हैं, वैसे ही बॉलीवुड में भी हस्तियों की दिवाली पार्टी ऐसी ही होती है. जहां दर्जनों स्टार्स सुंदर-सुंदर गेटअप में आते हैं और दिवाली एंजॉय करते हैं.
4 नवंबर को बॉलीवुड जगत में ऐसी ही ढेरों तस्वीरें अलग-अलग लोकेशन से सामने आई. लेकिन जिस पार्टी में बॉलीवुड के भाईजान पहुंचे, यानी अपने भाई सोहेल खान की पार्टी में, वहां तो उन्होंने पहुंचते ही मानों आग लगा दीं.
बता दें कि इस पार्टी में सलमान यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे थे, वहीं बाकी हस्तियों में डेविड धवन, साजिद नाडियावाला, वरुण शर्मा, सलमान के ब्रदर इन लॉ आयुष शर्मा, गौतम गुलाटी, अरबाज खान, नेहा धूपिया, वलुश्चा डी सूजा जैसे कई नाम शामिल हैं.
सलमान खान अपने भाई की दिवाली पार्टी में सबसे ज्यादा मस्तीभरे अंदाज में दिखे और ऐसा हो भी क्यों ना? उनके साथ पार्टी में चार चांद लगाने जो आई थी बला की खूबसूरत यूलिया वंतूर.
वहीं सोहेल की दिवाली पार्टी में भाई अरबाज खान भी अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ पहुंचे थे. दोनों की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला अपनी पत्नी वर्दा नाडियावाला के साथ इस पार्टी में पहुंचे थे.
डायरेक्टर डेविड धवन अपनी पत्नी लाली धवन के साथ सोहेल खान की पार्टी में शामिल थे.
सोहेल की पार्टी में वलूशा डिसूजा, अतुल-अलविरा अग्निहोत्री, आयुष शर्मा-अर्पिता खान भी पहुंचे थे.
सोहेल की पार्टी में बेबी बंप के साथ नेहा धूपिया भी बेहद खूबसूरत लग रही थी. पति के साथ उनकी ये तस्वीर खूब पसंद की जा रही है.
सोहेल खान की दिवाली पार्टी कितनी अमेजिंग थी. इसकी झलक यहां आए सभी हस्तियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी की हैं.