Ripped जिंस के साथ ब्रालेट पहने नज़र आईं Ileana D'Cruz, पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया Easter, देखें तस्वीरें
(Photos- Manav Mangalani)
इलियाना का ये खूबसूरत अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
अभिनेत्री ने ईस्टर के मौके पर केक खरीदा और पैपराजी को खिलाया.
ये खास दिन इलियाना ने पैपराजी के लिए और भी खास बना दिया.
काम की बात करें तो 34 साल की ये अभिनेत्री बर्फी, रुस्तम, रेड जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
इस साल अभिनेत्री द बिग बुल में नज़र आएंगी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन हैं.
इलियाना इस दौरान Ripped जिंस के साथ ब्रालेट पहने नज़र आईं.
कल मुंबई में इलियाना की ये तस्वीरें क्लिक की गईं.
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री यहां मास्क पहने भी नज़र आईं.
पैपराजी के कहने पर वो यहां मुस्कुराते हुए पोज देती नज़र आईं.
साथ ही अभिनेत्री ने ब्रालेट के ऊपर ओवरसाइज्ड श्रग पहना.
Easter का त्यौहार कई बॉलीवुड सितारों ने सेलिब्रेट किया. अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज भी मुंबई में इस मौके पर बहुत ही खूबसूरत अवतार में नज़र आईं. इलियाना ने केक खरीदकर पैपराजी को भी खिलाया और उनके साथ ये दिन सेलिब्रेट किया. देखें तस्वीरें