Iconic Scenes: सरदह पार Real Love Story से मचा था 'गदर', दुनिया में सबसे ज्यादा 10 करोड़ टिकट बिकने का बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म रियल लाइफ घटना पर बनी थी. फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स और सीन इतने जबरदस्त थे कि आज भी दर्शक इस फिल्म को देखते नहीं थकते हैं.
IMDb के अनुसार इस फिल्म के दुनिया भर में 10 करोड़ टिकट की सेल हुई थीं. ये उस समय का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया था.
image 6इसके साथ ही इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 18 हफ्तों में 143 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
काजोल इस फिल्म के लिए डायरेक्टर अनिल शर्मा की पहली पसंद थीं. हालांकि शूटिंग डेट्स के कारण ये फिल्म अमीषा पटेल को मिली.
बता दें कि ये फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है जिसे फिल्मी परदे पर थोड़े मिर्च मसाला के साथ परोसा गया है.
फिल्म में नल उखाड़ने से लेकर कालइमेक्स तक ऐसे कई सीन है जिन्हे दर्शक सर्च करके देखते हैं.
सकीना बनीं अमीषा पटेल की मासूमियत और ट्रक ड्राइवर तारा के किरदार में सनी दोओल को भला कौन भुला सकता है. यूं तो ये पूरी फिल्म ही आइकॉनिक है लेकिन इसका हैंडपंप वाला सीन आज भी खूब रीक्रिएट किया जाता है.
अनिल शर्मा ने फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर बताया है कि जब वो इस सीन को लिख रहे थे तो उन्हें लग रहा था कि वो पूरे बिल्डिंग ही अशरफ अली पर फेंक दें लेकिन वो मुमकिन नहीं था लिहाजा उन्होंने हैंडपंप का इस्तेमाल सीन में किया.
इसके साथ ही इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
आपको बता दें कि सनी देओल से पहले अनिल शर्मा इस किरदार के लिए गोविंदा को साइन करना चाहते थे, लेकिन उनके करियर को देखने हुए अंत में सनी देओल को फाइनल किया गया.
ये फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की सबसे शानदार फिल्म है.