कभी तलाक नहीं चाहते थे ये एक्टर्स, लाख मनाने पर भी पत्नी ने तोड़ लिया रिश्ता
रितिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में शादी की थी. 2014 में सुजैन ने रितिक से तलाक ले लिया था. रितिक कभी पत्नी से अलग नहीं होना चाहते थे. लेकिन किस्मत के लिखे को वह टाल ना सके.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में तलाक ले अपनी राहें जुदा कर ली थीं. दोनों 18 साल तक पति-पत्नी रहे. बकौल अरबाज तलाक का फैसला मलाइका का था. वो कभी नहीं चाहते थे कि उनका डिवोर्स हो.
रिया पिल्लई संजय दत्त की दूसरी पत्नी थीं. साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया था. संजय दत्त ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी रिया को तलाक नहीं देना चाहते थे. लाख कोशिशों के बाद भी वह रिया को अलग होने से नहीं रो सके.
फरहान अख्तर और अधुना भबानी 15 साल तक पति-पत्नी थे. अधुना ने फरहान से तलाक ले अलग होने का फैसला किया था. बकौल फरहान उन्होंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहे.
मनोज तिवारी की पहली पत्नी का नाम रानी तिवारी था. दोनों की एक बेटी हैं. 2012 में रानी तलाक लेकर मनोज तिवारी से अलग हो गई थीं. मनोज तिवारी ने पत्नी से कई बार मिन्नतें की कि वह शादी ना तोड़े लेकिन रानी ने अपना मन बना लिया था.