Hrithik Roshan Property: मुंबई में 100 करोड़ का आलीशान घर, लोनावला में फॉर्महाउस, ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति जानकर चकरा जाएगा सिर !
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मुंबई में 100 करोड़ के घर के मालिक हैं. इसी के साथ एक्टर के पास लोनावला में आलीशान फॉर्महाउस भी है.
ऋतिक रोशन का मुंबई के जुहू में सी-फेसिंग घर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मन्नत बिल्डिंग में एक्टर ने 100 करोड़ के दो फ्लैट्स लिए हैं.
जुहू में स्थित मन्नत बिल्डिंग के 14,15 और 16 फ्लोर पर ऋतिक का एक ड्यूपलेक्स पेंटहाउस और एक अपार्टमेंट है. ऋतिक ने ये फ्लैट्स 2020 में खरीदे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक के दोनों फ्लैट्स 38 हजार स्कावयर फीट में फैले हुए हैं. यहां प्राइवेट स्विमिंग पूल सेलेकर पर्सनल जिम की सुविधा है.
मन्नत बिल्डिंग में एक्टर ने 10 गाड़ियों की स्पेस ली है. ऋतिक रोशन ने हाल ही में मुंबई की लग्जरी बिल्डिंग में आलीशान घर लिए हैं.
लोनावला के फॉर्महाउस में चार बेडरूम, जिम और स्वीमिंग के साथ कई लग्जरी चीजे हैं. साथ ही गार्डन भी है जिसमें ऑर्गेनिक खेती की जाती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक रोशन सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं. ऋतिक के पास 370 मिलियन डालर्स यानी 2745 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं.
ऋतिक रोशन के पास 25 करोड़ की कीमत की कई लग्जरी गाड़ियां हैं.
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन बरसों से जुहू की प्लाजो बिल्डिंग में रहे हैं. राकेश के पास इस बिल्डिंग में 8,9 और 10 वीं मंजिल पर फ्लैट है. इसी फ्लैट में शादी के बाद ऋतिक पत्नी सुजैन औऱ बच्चों संग रहते थे.
ऋतिक की बहन सुनैना भी अपनी बेटी के साथ पिता राकेश रोशन के घर में ही रहती हैं. सुजैन से तालाक के बाद ऋतिक किराए के फ्लैट में रह रहे थे.