‘चाची 420’ से लेकर ‘सूरज पे मंगल भारी’ तक कैसा रहा है Fatima Sana Sheikh का करियर, जानें निजी ज़िंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें
जी हां….अब याद आया कुछ वो छोटी सी क्यूट सी बच्ची फातिमा ही थीं. यहीं से उन्होंने एक्टिंग में अपने करियर का आगाज़ किया था. 11 जनवरी 1992 को जन्मीं फातिमा तब केवल 6 साल की थीं जब उन्होंने ‘चाची 420’ से करियर शुरु किया
हालांकि उनकी आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ है जिसमें उनके साथ होंगे सैफ अली खान और अली फज़ल. हालांकि इस फिल्म की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है लेकिन ये इसी साल रिलीज़ की जा सकती है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फातिमा लाइफ इन ए मेट्रो के सीक्वल में भी नज़र आ सकती हैं.
लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि फातिमा सना शेख की डेब्यू फिल्म ‘दंगल’ ही थी तो आप गलत हैं. क्योंकि फातिमा इससे कई सालों पहले ही बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी थीं. उनकी पहली फिल्म थी ‘चाची 420’ जिसमें वो कमल हासन और तब्बू की बेटी के किरदार में थीं.
‘दंगल’ फेम फातिमा सना शेख(Fatima Sana Shaikh) को भला कौन नहीं जानता. इस धाकड़ लड़की ने फिल्म में अच्छे अच्छो को पटखनी दी. और फिल्म भी ज़बरदस्त हिट रही थी. ‘दंगल’ में आमिर खान लीड रोल में थे और फातिमा ने उन्ही की बेटी का किरदार निभाया था.
‘दंगल’ से पहले भी फातिमा ‘बड़े दिलवाला’, ‘वन टू का फॉर’, ‘तहान’, ‘बिट्टू बॉस’ और ‘आकाशवाणी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी थीं. ‘तहान’ के लिए तो फातिमा की तहान को जर्मनी में होने वाले “Bollywood and Beyond” फेस्टिवल में The German Star of India का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
हालांकि ‘दंगल’ के बाद फातिमा ने कोई ज़बरदस्त हिट फिल्म इंडस्ट्री को नहीं दी है. वो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, ‘लूडो’ और ‘सूरज पे मंगल भारी’ में नज़र आ चुकी हैं. जिनमे से ‘लूडो’ और ‘सूरज पे मंगल भारी’ ओटीटी पर रिलीज़ हुई हैं. और वो दंगल जितना कमाल नहीं कर सकी हैं.
अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है. वो ‘लेडीज़ स्पेशल’ और ज़ी टीवी के चर्चित शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में काम कर चुकी हैं. वहीं इस वक्त फातिमा को एक बड़ी और बेहतरीन फिल्म की दरकार है ताकि उनका करियर रफ्तार ले सके.