एक्सप्लोरर
‘निरहुआ’ संग 19 फिल्मों में कर चुकी हैं काम, जानें 6 सालों में Amrapali Dubey कैसे बन गईं भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस?
1/7

इन्हें इस इंडस्ट्री में 6 साल ही बीते हैं लेकिन इतने कम समय में ही इन्हें वो पहचान मिल चुकी है जिसे कमाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. आज आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री में राज करती हैं वो सबसे महंगी अभिनेत्री कही जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के लिए वो 10 लाख रुपए चार्ज करती हैं.(Photo Credit - Instagram)
2/7

मूलरूप से गोरखपुर की रहने वालीं आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को हुआ था इस लिहाज़ से वो 33 साल की हो गई हैं. उनके दादा मुंबई शिफ्ट हो गए थे लिहाज़ा अब इनका पूरा परिवार मुंबई में ही रहता है. मुंबई से ही इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है.
3/7

आज आम्रपाली दुबे(Amrapali Dubey) भोजपुरी की सबसे बड़ी और सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं यानि उन्हें भोजपुरी की दीपिका पादुकोण कहा जाए तो कुछ गलत न होगा. ये सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं हैं बल्कि सिंगर भी हैं भोजपुरी भाषा में इनके कई गाने धूम मचा चुके हैं.
4/7

इस सीरियल से उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली थी. हालांंकि इससे पहले उन्होंने सात फेरे, मायका और मेरा नाम करेगी रोशन में भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं. लेकिन इनकी किस्मत चमकी साल 2014 में रिलीज़ भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से. जिसमें इन्होने पहली बार निरहुआ के साथ काम किया था.
5/7

इनकी जोड़ी निरहुआ(Nirahua) यानि दिनेश लाल यादव के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आम्रपाली ने 25 में से 19 फिल्में निरहुआ संग ही की है. यही कारण है कि अक्सर इनके अफेयर की चर्चा भी होती रहती है लेकिन असल में दोनों इन बातों से इंकार करते रहते हैं.
6/7

क्या आप जानते हैं कि आम्रपाली दुबे(Amrapali Dubey) भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं? जी हां….आम्रपाली ने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ सीरियल में लीड रोल प्ले किया था जिसमें उनके कैरेक्टर का नाम था सुमन. ये 2009-10 के बीच टेलीकास्ट हुआ.
7/7

भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं आम्रपाली दुबे(Amrapali Dubey). जिनके लटके झटके फैंस के सीने की धड़कन बढ़ा देते हैं. तो वहीं इनके गाने सीधे दर्शकों के दिलों में उतर जाते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली को केवल 6 ही साल हुए हैं लेकिन इतने कम समय में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड























