Honsla Rakh में Shehnaaz Gill को टक्कर देती Sonam Bajwa की कहर ढाती तस्वीरें हुईं वायरल
हौंसला रख (Honsla Rakh) में जहां शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) छाईं रहीं, तो वहीं इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस थी जिसने उन्हें पूरी टक्कर दी. सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) का रोल इस फिल्म में शहनाज़ से ज्यादा था.
सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. बेशक सोशल मीडिया पर सोनम के शहनाज़ से कम चाहने वाले हों लेकिन पंजाबी इंडस्ट्री में उनका बोल बाला खूब है.
फैंस अक्सर सोनम बाजवा की खुबसूरती को ऐश्वर्या राय बच्चन से कम्पेयर करते हैं.
सोनम बाजवा के इंस्टा पर 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके लुक्स और फोटोशूट हॉलीवुड मॉडल्स को पक्की टक्कर देते हैं.
कुछ दिनों से सोनम बाजवा सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेरे नजर आ रहीं हैं. उनके फ़ोटोशूट सोशल मीडिया का पारा बढ़ाए जा रहें हैं.
सोनम बाजवा एयर होस्टेस भी रह चुकीं हैं. लेकिन एक्ट्रेस बनने का सपना उन्हें इस मायानगरी की ओर खींच लाया.
सोनम के लुक्स से लेकर उनका चार्म इन दिनों फिल्मी गलियारों की हाईलाइट बन चुका है.
उनकी कहर ढाती तस्वीरें देख फैंस उनके दीवाने हो चुकें हैं.