एक्सप्लोरर
Stars Spritual Tattoo: किसी ने भगवत गीता तो किसी ने OM, स्टार्स जिन्होंने गुदवाए हैं धार्मिक टैटू
हॉलीवुड सेलेब्स और संस्कृत टैटू (फाइल फोटो)
1/11

Hollywood Stars And Sanskrit Tattoo: हॉलीवुड और बॉलीवुड भले ही 2 अलग देशों की फिल्म इंडस्ट्री है. लेकिन यकीन मानिए दोनों का एक दूसरे से काफी गहरा कनेक्शन है. जितना बॉलीवुड स्टार्स हॉलीवुड में काम करने के लिए तरसते हैं, हॉलीवुड स्टार्स भी बॉलीवुड और भारत से कई तरह से कनेक्शन बनाए रखते हैं. वैसे तो हम में से ही कई लोग होंगे जो संस्कृत भाषा नहीं समझते हैं, लेकिन क्या आपको पता है हॉलीवुड के ऐसे जाने मानें स्टार्स हैं जिनके टैटू में भी संस्कृत या भारतीय भाषा की छाप मिली है. चलिए देखते हैं ये लिस्ट-
2/11

वेनेसा हडजन्स: हाई स्कूल म्यूजिकल स्टार वेनेसा हडजन्स ने अपनों दोनों उंगलियों पर जोड़ते हुए ऊं लिखवाया है. ताकि जब वो नमस्कार करें तो ये टैटू सबको दिखे.
3/11

एडम लेविन: अगर आप हॉलीवुड गाने सुनते है जो एडम को भी जानते ही होंगे जो मरुन 5 बैंड के सिंगर हैं. एडम के सीने पर संस्कृत शब्द 'तपस' लिखा है.
4/11

टॉमी ली: दुनिया के जाने माने ड्रमर टॉमी ली की नाभि के ठीक नीचे ऊं का टैटू बना हुआ है
5/11

एंजलिना जॉली: हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस एंजलिना बाएं कंधे पर पाली स्क्रिप्ट का टैटू है. ये टैटू उन्होंने तब बनवाया था जब उनका बेटा मैडॉक्स उनकी लाइफ में आए.
6/11

माइली साइरस: अमेरिकन सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर माइली साइरस के बाएं हाथ की कलाई पर ऊं लिखा है.
7/11

ब्रिटनी स्नॉ: अमेरिकन एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ब्रिटनी स्नॉ ने अपने हाथ पर अभय लिखवा रहा है. जो कि एक हिंदी शब्द है.
8/11

रिहाना: पॉपस्टार रिहाना जो दुनिया भर में अपने गानों के चलते पॉपुलर हैं, उनके शरीर में वैसे तो 20 से ज्यादा टैटू है, लेकिन रिहाना के कमर की दाई ओर सनातन धर्म का एक श्लोक लिखवाया है.
9/11

केटी पेरी: अमेरिकन सिंगर केटी पेरी ने भी अपने हाथ पर एक टैटू करवा रखा है. ये टैटू संस्कृत का शब्द 'अनुगच्छतु प्रवाह' है.
10/11

जेसिका अल्बा: हॉलीवुड स्टार जेसिका अल्बा के दाएं हाथ पर बना पद्म टैटू किसी से छिपा नहीं है.
11/11

सेलेना गोमेज: हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज को कौन नहीं जानता, जस्टिन बिबर की एक्स गर्लफेंड की तस्वीरों को गौर से देखें तो पता चलता है कि एक्ट्रेस ने अपनी जांघ पर ऊं का टैटू बनवाया हुआ है.
Published at : 05 Dec 2021 03:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























