Thalaivi Dialogues: वो फिल्म वाली हमें बताएगी कि राजनीति कैसे की जाती है?, पढ़ें Kangana Ranaut की फिल्म के दमदार डायलॉग्स
कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म दिग्गज महिला राजनेता जयललिता पर बनी है. फिल्म में उनके एक्ट्रेस से राजनेता बनने के सफर को दिखाया है. ट्रेलर में डायलॉग्स काफी दमदार हैं. यहां पढ़ें थलाइवी के हिट डायलॉग्स जो आपको भी पसंद आएंगे.
आपको बता दें कि ये फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ज्यादा पंख फैलाओगी तो मुंह के बल गिरोगी. अभी तो सिर्फ पंख फैलाया है, उड़ान भरना अभी बाकी है.
आज तूने जिस तरह भरी सभा में मेरा अपमान किया है वैसा ही चीरहरण कौरवों ने द्रौपदी का किया था, वो सत्ता की लड़ाई भी वो जीती थी, ये लड़ाई भी मैं जीतूंगी. क्योंकि महाभारत की लड़ाई का दूसरा नाम है जया.
ये लड़ाई स्वाभिमान के लिए है, इसमें हम गिर सकते हैं , जख्मी हो सकते हैं लेकिन पीछे नहीं हट सकते.
ये मर्दों की दुनिया है और हम एक औरत को आगे करके खड़े हैं.
वो फिल्म वाली हमें बताएगी कि राजनीति कैसे की जाती है?