Famous Breakups In Bigg Boss House: बिग बॉस में आते ही ये सेलेब्स पुराना प्यार भूल किसी और को दे बैठे दिल
हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट थीं. हिमांशी शो में अपने साथी कंटेस्टेंट असीम रियाज को दिल दे बैठी थी. हालांकि वह तब अपने बॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप में थीं. असीम के लिए हिमांशी ने अपना 9 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया था.
पारस छाबड़ा भी बिग बॉस सीजन 13 में प्रतिभागी थे. पारस ने बिग हाउस के अंदर ही नेशनल टेलीविजन पर अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से ब्रेकअप कर लिया था. शो के अंदर वह साथी कंटेस्टेंट माहिरा के बेहद करीब हो गए थे.
सृष्टि रोडे बिग बॉस 12 में नजर आई थीं. शो में एंट्री के समय वह एक्टर मनीष नागदेव के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि बिग बॉस में जाने के बाद सृष्टि मनीष नागदेव से अपना ब्रेकअप कर एक्टर रोहित सुंचाती के करीब हो गई थीं.
प्रियांक शर्मा बिग बॉस 11 में आए थे. वह शो के चर्चित कंटेस्टेंट थे. सो में आने से पहले वह एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे थे. बिग बॉस के अंदर वह बेनाफ्शा सूनावाला के करीब आए दिव्या से ब्रेकअप कर लिया.