Arjun Kapoor से शादी पर क्या सोचती हैं Malaika Arora, खुद कही थी ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. दोनों अपने रिलेशन को लेकर ओपन हैं और मीडिया की नजरों से बचते-बचाते भी नहीं हैं.
अर्जुन मलाइका से 12 साल छोटे हैं. दोनों को अक्सर पार्टी मनाते या वेकेशन पर जाते हुए देखा जाता है. अर्जुन से रिश्ता जोड़ने से पहले मलाइका अरबाज खान की पत्नी थीं जिनसे उनका तलाक हो चुका है.
अर्जुन ने कहा था कि रिश्तों के उतार-चढ़ाव को जीने में भरपूर मज़ा आता है इसलिए वह अभी फ़िलहाल शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं. कोई उन्हें शादी के लिए फोर्स भी नहीं कर सकता इसलिए जब उनका मन करेगा और चीज़ें फेवर में होंगी वो जरूर शादी करेंगे.
मलाइका के अलावा अर्जुन भी रिलेशनशिप और शादी को लेकर एक इंटरव्यू में कई बातें शेयर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वो भले ही टूटे परिवार से आते हैं लेकिन शादी पर उनका विश्वास है.
इस सवाल का जवाब मलाइका ने एक इंटरव्यू में दिया था. उन्होंने कहा था, 'हम एक बार में एक समय पर एक ही स्टेप लेंगे. जहां तक शादी की बात है, ये सब ऐसी चीज़ें होती हैं जिनके बारे में आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते. हम अपने रिलेशन में कहां खड़े हैं, इसको लेकर हम हमेशा ईमानदार रहे हैं और जब सब और आगे बढ़ेगा, हम इस बारे में जरूर बात करेंगे.'
मलाइका-अर्जुन एक दूसरे को तकरीबन तीन साल से डेट कर रहे हैं और केमिस्ट्री भी अब जबरदस्त हो चुकी है. इस बीच कई बार ये सवाल उठ चुका है कि आखिर ये दोनों शादी कब करेंगे?