अपनी बेटी Esha Deol की शादी में क्या हुआ था Hema Malini का हाल, बेटी ने खुद शेयर किया ये किस्सा
हेमा मालिनी रियालिटी शो इंडियन आइडल 12 में हाल ही में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. इस शो में ईशा ने हेमा मालिनी और अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने एक वीडियो के जरिए इस शो में अपनी मां के लिए संदेश भेजा था.
ईशा ने हेमा के लिए बहुत प्यारा सा वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसे देख उनकी मां अपने आंसू रोक नहीं पाईं. रिकॉर्ड वीडियो में ईशा ये कहती दिखाई दीं कि, 'जब मेरी शादी हो रही थी तो मुझे घर छोड़कर जाना था. वो दिन और समय मेरे लिए बहुत टफ मोमेंट था.’
ईशा ने आगे बताया कि, ‘मेरी विदाई हो रही थी और मम्मी एकदम स्ट्रॉन्ग थीं. लेकिन जब मैं गई, तब फ़ोन आया मम्मी का और वो जोर से रो रही थीं.’ ईशा देओल आगे बताती हैं कि, ‘मैं बस ये कहना चाहूंगी कि आज जो मैं हूं बस आपकी वजह से हूं, मैं आपका सम्मान करती हूं, आई लव यू.’
आपको बता दें, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल की शादी साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से हुई थी. फिर उसके बाद ईशा ने साल 2017 के अक्टूबर के महीने में बेटी राध्या को जन्म दिया और फिर अपनी दूसरी बेटी को साल 2019 के जून के महीने में जन्म दिया था.
इस वीडियो को देखकर हेमा और ज्यादा इमोशनल हो गईं और फूट-फूट कर रोने लगीं. उसके बाद ये कहती दिखाई दीं कि, ईशा और अहाना मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं. ये हमेशा मेरे साथ हैं.