पिछले हफ्ते जन्मे बेटे के साथ नजर आए Harbhajan Singh और Geeta Basra, बेटी हिनाया भी दिखी साथ, देखें तस्वीरें
गीता बसरा (Geeta Basra) ने 10 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था और 4 दिनों के बाद बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, आज गीता बसरा, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), नवजात बेटे और बेटी हिनाया के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए.
बेटे के जन्म से परिवार काफी खुश है और चार दिन के बाद वो नन्हें मेहमान को लेकर घर पहुंचे लेकिन उससे पहले अस्पताल के बाहर उन्होंने पैपराजी को पोज दिया.
हालांकि इस दौरान अपने बेटे की झलक उन्होंने नहीं दिखाई. बेटे को हरभजन ने हैंड कार्ट में कैरी किया था. जिसे कपड़े से ढका गया था. इस दौरान लगातार बारिश भी हो रही थी.
गीता बसरा और उनकी बेटी हिनाया इस दौरान एक ही तरह के कपड़ों में नजर आईं दोनों ने व्हाइट कलर की मिडी ड्रेस पहनी थी. और गीता काफी खुश लग रही थीं.
29 अक्टूबर, 2015 में गीता बसरा और हरभजन की शादी हुई थी जिसके बाद जुलाई, 2016 में गीता ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम प्यार से दोनों ने हिनाया रखा है.
वहीं अब शादी के साढ़े 5 साल बाद दोनों एक बेटे के माता पिता भी बन गए है. लिहाजा दोनों अपना परिवार पूरा होने से काफी खुश हैं. और इस खुशी को दोनों ने बेटे के जन्म के तुरंत बाद भी फैंस के साथ शेयर किया था.