Happy Birthday Farhan Akhtar: देखिए 35 करोड़ का फरहान अख्तर का आलीशान आशियाना, जल्द बनेगा Shibani Dandekar का ससुराल
आज बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर का जन्मदिन है तो हमनें सोचा क्यों ना उनके इस शानदार घर की सैर आपको भी करवा दी जाए .
देखें बर्थडे बॉय फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का 35 करोड़ का आलीशान आशियाना.
शिबानी डांडेकर के साथ इसी आशियाने में फरहान अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना पसंद करते हैं.
फरहान अख्तर के आलीशान घर का नाम 'विपासना' है जो 10,000 स्क्वेयर फीट में बना है. फरहान ने अपने घर को खूबसूरती से सजाया है.
स्टार किड होने के बावजूद फरहान ने अपनी मेहनत से अपने इस आशियाने को सजाया है. फरहान अख्तर ने मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई है.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं.
फरहान ने घर की दीवारों को सफेद रंग से सजाया है और कई दिलचस्प तस्वीरें और फ्रेम गाउन वाल्स पर टांगे हुए हैं.
घर का इंटीरियर डिजाइन फरहान अख्तर की पर्सनैलिटी को मैच करता है.