Anupamaa Serial: अनुपमा सीरियल के इस एक्टर की गजब की है किस्मत, चार ने किरदार को किया मना तो खुला Luck का दरवाजा
अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया के रोल के लिए चार एक्टर्स ने मना कर दिया था. जिसके बाद भी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने स्क्रीन पर आकर खूब सुर्खियां बटोरीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गुलाटी फिलहाल बॉलीवुड में अपने पैर जमाने पर ध्यान दे रहे हैं. यही कारण था कि उन्होंने अनुपमा का हिस्सा बनने से मना कर दिया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार अरहान बहल को भी अनुज कपाड़िया के रोल के लिए अप्रोच किया गया लेकिन वह अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी होने कारण सीरियल का हिस्सा नहीं बन पाए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा में अनुज के किरदार के लिए करण पटेल को भी अप्रोच किया गया लेकिन एक्टर ने पर्सनल कारणों से सीरियल के लिए मना कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपमा सीरियल में अनुज के किरदार के लिए पहले गुरमीत चौधरी को ऑफर दिया गया. गुरमीत ने मेकर्स को मना कर दिया क्योंकि वह किरदार के साथ रिलेट नहीं कर पा रहे थे.
अनुपमा के मेकर्स ने फिर गौरव खन्ना को अप्रोच किया. गौरव खन्ना ने अनुज के किरदार को इतना बखूबी से निभाया है कि अब घर-घर में उन्होंने अपनी जगह बनाई है.
अनुज और अनुपमा की जोड़ी को घर-घर में पसंद किया जाता है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है.
अनुज और अनुपमा की स्वीट लवस्टोरी को काफी पसंद किया जा रहा है.