Bollywood Top Lyricist's Fees: एक गाना लिखने का लाखों में करते हैं चार्ज, जानिए फिल्म इंडस्ट्री के टॉप गीतकारों की फीस
गुलजार बॉलीवुड के लीजेंड गीतकार हैं. उन्होंने अपनी कलम से कई शानदार नगमे लिखे हैं. बात गुलजार के फीस की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक गाना लिखने का 15 से 20 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.
जावेद अख्तर करीब 5 दशकों से फिल्मों के लिए लिख रहे हैं. अपनी कला के लिए वह कई बड़े सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. हिंदी फिल्मों में एक गाना लिखने के लिए जावेद अख्तर 10 सेे15 लाख रुपए फीस लेते हैं.
तारे जमीन पर फिल्म में 'मैं तुझे बतलाता नहीं..' गाने से मशहूर होने वाले प्रसून जोशी भी बॉलीवुड के बेहद उम्दा गीतकारों में शामिल हैं. वह प्रति गीत 8 से 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
इरशाद कामिल मौजूदा समय के बेहद हिट और पॉपुलर गीतकार हैं. वह एक के बाद एक कई सुपरहिट नगमे लिख चुके हैं. वह 8 से 9 लाख रुपए प्रति गाना चार्ज करते हैं.
स्वानंद किरकिरे अच्छे एक्टर से पहले एक बेहतरीन गीतकार हैं. उन्होंने कई शानदार गाने लिखे हैं. बात स्वानंद किरकिरे की फीस की करें तो वह प्रति गाना करीब 6 से 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं.