Ranbir Kapoor Rejected Film: 'गली बॉय' से लेकर '2 स्टेट्स' तक, कई फिल्में ठुकरा चुके हैं रणबीर कपूर, आज भी होगा मलाल
रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) को बॉलीवुड का चॉकलेटी हीरो कहा जाता है. उन्होंने सिने जगत को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट भी किया, जिसका उन्हें आज भी मलाल होगा. बता दें कि उनके द्वारा ठुकाराई हुई कुछ फिल्में बाद में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं. चलिए जानते हैं उन्हीं फिल्मों के नाम..
अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट स्टारर '2 स्टेट्स' (2 States) हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म के लिए रणबीर कपूर को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था.
फिल्म 'बैंड बाजा बारात' (Band Baja Baraat) से रणवीर सिंह रातों रात स्टार बने थे. हालांकि फिल्म के लिए पहली पसंद रणबीर कपूर थे. एक इंटरव्यू में खुद रणबीर कपूर ने माना था कि उन्हें यह रोल ठुकराने पर मलाल है.
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक रोशन ने चार चांद लगा दिए थे. इस रोल का ऑफर पहले रणबीर कपूर के पास ही आया था.
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'डेली बेली' (Delhi Belly) का ऑफर भी रणबीर कपूर को मिला था. उनके मना करने के बाद में यह रोल इमरान खान ने अदा किया था.
जोया अख्तर ने रणवीर सिंह से पहले रणबीर कपूर को 'दिल धड़कने दो' (Dil Dhadakne Do) का ऑफर दिया था. जोया चाहती थी कि रणबीर यह फिल्म करीना कपूर खान के साथ करें.
जोया अख्तर ने 'गली बॉय' (Gully Boy) के जरिए एक बार फिर से रणबीर कपूर के साथ काम करने का मन बनाया लेकिन इस बार भी बात बनते-बनते रह गई.
फरहान अख्तर 'डॉन’ (Don) में सबसे पहले रणबीर कपूर को ही लेना चाहते थे लेकिन उस समय रणबीर को लगा कि एक्शन फिल्म करना उनके करियर के लिए अच्छा नहीं रहेगा. बाद में यह रोल शाहरुख खान ने किया था.