एयरपोर्ट पर पत्नी के साथ दिखे गोविंदा, पैपराजी के कहने पर दोनों ने मास्क हटाकर दिया पोज
बॉलीवुड के एक्सप्रेशन किंग कहे जाने वाले गोविंदा की दीवानगी आज भी फैन्स के सिर चढ़कर बोलती है. गोविंदा बड़े पर्दे से भले ही गायब हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ हमेशा जुड़े रहते हैं.साथ ही गोविंदा टीवी के रिएलिटी शो में शिरकत करते रहते हैं. हाल ही में वो अपनी बेटी के साथ इंडियन प्रो म्यजिक लीग में पहुंचे थे. जहां उन्होंने शानदार डांस किया था.
गोविंदा और सुनीता कई रिएलिटी शो में एक साथ शिरकत कर चुके हैं. कुछ वक्त पहले दोनों द कपिल शर्मा शो में भी पहुंचे थे. जहां दोनों ने एक-दूसरे के कई राज खोले.
वहीं पैपराजी के कहने पर दोनों अपने मास्क हटाए और खूब पोज दिए.
गोविंदा भगवान में बहुत विश्वास रखते हैं.और हर शुभ काम से पहले अपने गुरुजी से सलाह लेते हैं, फिर काम शुरू करते हैं.
बता दें कि गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता से बेहद प्यार करते हैं. दोनों के दो बच्चे भी है.
वहीं गोविंदा की पत्नी ने व्हाइट और व्हाइट जींस के साथ पिंक श्रग कैरी किया था. इस ड्रेस में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.
गोविंदा इस दौरान बड़ें ही स्टाइलिश अंदाज में दिखे. उन्होंने बेज और ब्लैक कलर की जैकेट डाली थी. और साथ में ब्लैक चश्मा भी लगाया था.
हाल ही में गोविंदा को अपनी पत्नी सुनीता के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. दोनों इस दौरान मास्क लगाए हुए नजर आए.