GoodBye 2021: Rashmi Desai से लेकर Sidharth Shukla तक, इन टीवी एक्टर्स ने साल 2021 में ओटीटी पर मचाया धमाल
ABP Live | 22 Dec 2021 06:58 AM (IST)
1
साल 2021 में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) समेत कई एक्टर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म ना सिर्फ डेब्यू किया बल्कि जमकर धमाल भी मचाया.
2
बालिका वधू फेम अविका गोर तेलुगु इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. अविका ने जी 5 की तेलुगु फिल्म नेट में मुख्य भूमिका निभाई.
3
रश्मि देसाई ने वेब सीरीज तंदूर से ओटीटी पर डेब्यू किया.
4
सुनील ग्रोवर कई हिंदी फिल्मों में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं. तांडव और सनफ्लॉवर से सुनील ने डिजिटल डेब्यू किया.
5
सिद्धार्थ शुक्ला की 2021 में ब्रोकन बट ब्यूटीफुल रिलीज हुई थी. सिद्धार्थ का यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू था.
6
आमना शरीफ ने क्राइम ड्रामा डैमेज्ड के तीसरे सीजन से ओटीटी पर डेब्यू किया है.
7
श्रेनु पारिख ने डैमेज्ड 3 डेब्यू किया. श्रेनु वेब सीरीज में एक जर्नलिस्ट का रोल निभा रही हैं.