Gauhar Khan Zaid Darbar: रूस में हनीमून मनाकर वापस लौटा ये कपल, एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे नजर आए गौहर और जैद
गौहर खान और जैद दरबार आज रूस में लंबा हनीमून मनाकर वापस इंडिया लौट आए. आज मुंबई एयरपोर्ट पर इस कपल को स्पॉट किया गया. जहां दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए.
गौहर खान ने इस दौरान बेबी पिंक कलर का आउटफिट पहना था तो वहीं जैद शॉर्ट्स और टीशर्ट में काफी कूल लुक में दिखाई दिए.
आपको बता दें कि दोनों रूस में काफी समय से वेकेशन इन्जॉय कर रहे थे. 25 दिसंबर, 2020 को शादी के बाद दोनों अपने अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए थे. लिहाजा हनीमून पर नहीं जा सके थे.
वहीं शादी के 6 महीने बाद दोनों हनीमून पर निकले जहां से दोनों की प्यार में डूबी तस्वीरें सामने आई थीं. हाल ही में गौहर ने हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर खुलासा किया था.
गौहर खान ने बताया था कि वो हमेशा से ऐसी जगह पर हनीमून के लिए जाना चाहती थीं जहां वो पहले कभी नहीं गई हों. इसलिए उन्होंने रूस को चुना. (फोटो - सोशल मीडिया)
दोनों ने रूस में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जहां वो खूब मस्ती करते नजर आए थे. (फोटो - सोशल मीडिया)