Gauahar Khan इस दिन करेंगी Zaid Darbar के साथ निकाह, अगले महीने से शुरु होगी निकाह की रस्में
22 दिसंबर से वेडिंग सेरेमनी शुरू हो जाएगी. कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी लोग शामिल होंगे. (इंस्टाग्राम फोटो)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौहर और जैद का निकाह मुंबई के आईटीसी मराठा में होगा. (इंस्टाग्राम फोटो)
सूत्रों के अनुसार दोनों अगले महीने 25 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. (इंस्टाग्राम फोटो)
गौहर खान ने कुछ दिनों पहले ही जैद दरबार के साथ सगाई की थी. (इंस्टाग्राम फोटो)
इस क्यूट कपल की हर फोटो या वीडियो काफी वायरल भी होती दिखती रहती हैं. (इंस्टाग्राम फोटो)
दोनों अपनी फोटोज और वीडियो अक्सर आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. (इंस्टाग्राम फोटो)
हर कोई ये जानना चाहता है कि दोनों कब हमेशा-हमेशा की रिश्ते में बंधने वाले हैं. (इंस्टाग्राम फोटो)
गौहर खान और जैद दरबार अपने निकाह को लेकर सुर्खियों में बनने के साथ फैंस की टॉप लिस्ट में बने हुए हैं. (इंस्टाग्राम फोटो)