Gauhar Khan से Kavita Kaushik तक, टीवी सेलेब्स जिन्होंने 35 के बाद शादी की और साबित किया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है
Mona Singh: टीवी शो जस्सी जैसी कोई नहीं फेम एक्ट्रेस मोना सिंह ने शादी से पहले अपने रिश्ते सबसे छिपा कर रखा था. उन्होंने दिसंबर 2019 में अपने बॉयफ्रेंड श्याम गोपालन के साथ शादी की. शादी के वक्त मोना की उम्र 37 साल थी.
Kashmera Shah: कश्मीरा शाह 41 साल की थीं, जब वो कृष्णा अभिषेक के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. इस जोड़े ने 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का स्वागत किया.
Shaheer Sheikh:कुछ रंग प्यार के ऐसे भी फेम एक्टर शाहीर शेख ने 2020 में रुचिका कपूर के साथ 36 साल की उम्र में शादी की.दोनों ने कोर्ट मैरिज का विकल्प चुना. इस साल दोनों एक बेटी के माता-पिता बने हैं.
Kavita Kaushik:टीवी शो एफआईआर फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक ने साल 2017 में अपने दोस्त रोनित बिस्वास से शादी की थी. तब कविता 36 साल की थीं.
Yuvika Chaudhary:युविका चौधरी बिग बॉस में प्रिंस नरूला से मिलीं. जब युविका 35 साल की हुईं, यानी साल 2015 में दोनों ने बड़ी धूम-धाम से शादी की.
Gauahar Khan:बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान 38 साल की हो चुकी हैं. उनकी मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान जैद दरबार से हुई और उन्हें प्यार हो गया. उन्होंने मुंबई में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी जैद से शादी की.
Kishwer Merchantt:घर बसाने से पहले किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने लंबे समय तक डेट किया. दोनों ने साल 2016 में 35 साल की उम्र में शादी की थी.