Umrao Jaan से लेकर Chandani तक... रेखा के वो किरदार जिन्हें फिर से निभाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
सदाबहार और खूबसूरती की मलिका... अभिनेत्री रेखा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि पर्दे पर निभाए उनके किरदार सारी कहानी खुद ब खुद बयां करते देते हैं. चलिए बताते हैं उनके निभाए खास किरदारों के बारे में...
Umrao Jaan: 1981 में रेखा की फिल्म रिलीज हुई उमराव जान. जितनी फिल्म खूबसूरत थी उतना ही खूबसूरत था रेखा का किरदार भी. इस किरदार को दोबारा निभाने की कोशिश भी हुई थी 2006 में. जब ऐश्वर्या राय ने उमराव जान का रोल प्ले किया. लेकिन फिर भी रेखा के आगे वो जादू नहीं चल पाया.
Khoobsurat: 1980 में रिलीज खूबसूरत में चुलबुली सी रेखा को भला कौन भूल सकता है. फिल्म की कहानी मजेदार थी और रेखा का रोल भी. ऋषिकेश मुखर्जी की ये फिल्म रेखा की बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं.
Khoon Bhari Maang: खून भरी मांग फिल्म रेखा की दूसरी पारी की शुरुआत मानी जाती है और वाकई शुरुआत शानदार थी. रेखा ने इस फिल्म में ऐसा दमदार रोल निभाया कि देखने वालों को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ था.
Utsav: रेखा की उत्सव 1984 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में उनका बोल्ड अवतार काफी चर्चा में रहा था. फिल्म में उनके किरदार का नाम था वसंतसेना, जिसे खूब पसंद किया गया था.
Silsila: सिलसिला फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो लेकिन इसकी कहानी, इसके किरदार और इसके कलाकार सभी आज भी लोगों के दिलों पर छाए हैं. फिल्म में रेखा ने चांदनी का रोल प्ले किया था जो आइकॉनिक बन गया.