टॉम क्रूज से लेकर जस्टिन बीबर तक, सोशल मीडिया के जमाने में भी इन सितारों के पास नहीं है खुद का फोन
आज का जमाना सोशल मीडिया और फोन का जमाना है.आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी एक पल के लिए अपने फोन से अलग नहीं रह सकते. हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौर में भी कुछ स्टार्स ऐसे है जो सोशल मीडिया से तो दूर है ही बल्कि उन्हें मोबाइल यूज करना भी बिल्कुल पसंद नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो स्टार्स....
ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले क्रिस्टोफर वॉकर इतने बड़े एक्टर होने के बाद भी खुद मोबाइल के साथ-साथ कम्पयूटर का भी यूज नहीं करते.
सराहा जेसिका पारकर फैशन और एक्टिंग की दुनिया में एक फेमस एक्ट्रेस है. जिनके लाखों दीवाने हैं लेकिन फिर भी वो किसी फोन का यूज नहीं करते.
विंस वॉन हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर है. लेकिन वो भी किसी इलेक्ट्रोनिक डिवाईस का यूज नहीं करते.
हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार माने जाने टॉम क्रूज के चाहने वाले पूरी दुनिया है. हर कोई उनके लुक्स और एक्टिंग का दीवाना है. लेकिन फिर भी वो कभी खुद मोबाइल यूज नहीं करते बल्कि उनकी टीम ही उनके सारे कॉल अटेंड करती है.
सिमोन कॉल भी अपने पास फोन नहीं रखते,उनका मानना है कि वो एक साधरण लाइफ जीने चाहते हैं.वो नहीं चाहते कि उनकी कोई सुबह किसी फोन के मैसेज से हो.
‘The fault in our stars’ की स्टार शैलेन वुडली स्टार के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो भी खुद फोन का यूज नहीं करती.
बॉब बिश्वाल के रोल से फेमस हुए शाश्वत चटर्जी भले ही फिल्मों में फोन से जुड़े रहते हैं लेकिन अलस जिंदगी में वो मोबाइल फोन से मीलों दूर रहते हैं.अभी भी वो सिर्फ लैंडलाइन फोन का ही यूज करते हैं.
हॉलीवुड के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को अच्छे बीताने के लिए वो कभी भी मोबाइल फोन अपने पास नहीं रखते.
एल्टन जॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. लेकिन उनके पास भी खुद का मोबाइल फोन नहीं है. फोन से वो दूर ही रहते है.
ईडी शीरन भी पिछले काफी वक्त से खुद के लिए वक्त निकालने के लिए फोन से दूर रह रहे हैं. वो सिर्फ मेल के जरिए ही अपने सभी कामों को पूरा करते हैं.