Star Kids Debut in 2022 : सुहाना खान, इरा खान से लेकर शनाया कपूर तक... ये स्टार किड्स कर सकते हैं 2022 में डेब्यू
अभी कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें सामने आ रही थी. इसके बाद ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि बाकी स्टार्स किड्स भी अब धीरे-धीरे बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं. आज साल का आखिरी दिन है, लेकिन अगले साल 2022 में ये बी टाउन के स्टार किड्स डेब्यू कर सकते हैं. आज हम आपको इन स्टार्स किड्स के नाम बताने जा रहे हैं, जो अगले साल फिल्मों में नजर आ सकते हैं.
इस लिस्ट में शाहरुख खान और गोरी खान के बेटी सुहाना खान पहले नंबर पर आती है. अभी से उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और उनके डेब्यू पर सबकी नजरें टिकी हैं. वहीं अब कयास लगाया जा रहा है कि सुहाना अगले साल 2022 में बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं. खबर है कि वो जोया अख्तर की 'द आर्ची कॉमिक्स' में नजर आ सकती हैं.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने डैड की तरह ही काफी हेंडसम और चार्मिंग लगते हैं. वो इस साल ड्रग मामले में गिरफ्तार होने के बाद से ही चर्चाओं में थे, लेकिन उनके फैंस चाहते हैं वो आने वाले साल में बॉलीवुड डेब्यू कर लें.
सैफ अली खान और अमृता सिंह का बेटा इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है. वो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को करण जौहर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.
एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को निर्माता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले लॉन्च किया जाएगा. अब देखना ये है कि वो किसी फिल्म में किस किरदार में नजर आने वाली हैं.
आमिर खान की बेटी पहले से ही इंस्टाग्राम सेंसेशन हैं. अब उनके फैंस इस उम्मीद में बैठे हैं कि आने वाले साल 2022 में उनका बड़े पर्दे पर देखने को मौका मिल सकता है.
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी को भी बड़े पर्दे पर देखने की चाह फैंस को काफी उत्साहित कर रही है. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बोनी कपूर ही अपनी बेटी को लॉन्च कर सकते हैं.