करोड़पति हैं साएं की तरह साथ रहने वाले बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड, किसी की 2 करोड़ तो किसी की 2.7 करोड़ रुपये है सैलरी
अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स का फैन्स की भीड़ से सामना हो जाता है. कोई उन्हें एक बार छूना चाहता है तो कोई उनका ऑटोग्राफ लेना चाहता है या उनके साथ सेल्फी खींचना चाहता है. इतने लोगों से अकेले जूझना स्टार्स के बस का नहीं होता इसलिए वो अपनी हिफाजत के लिए बॉडीगार्ड रखते हैं ताकि वो भीड़ में भी सुरक्षित रह पाएं. आपको बताते हैं कि इन बॉडीगार्ड्स को कितनी सैलरी मिलती है.
सलमान खान: सलमान की सुरक्षा में लगे बॉडीगार्ड शेरा तकरीबन 25 सालों से उनका साथ निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शेरा को भी सलमान की हिफाजत करने के लिए सालाना तकरीबन 2 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. वह सलमान के साथ साएं की तरह चलते हैं और किसी को भी उनके पास नहीं आने देते.
अमिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन की सालों से सुरक्षा कर रहे बॉडीगार्ड का नाम जितेंद्र शिंदे है. जितेंद्र शूटिंग से लेकर पब्लिक इवेंट्स पर अमिताभ बच्चन को सिक्योरिटी देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जितेंद्र को सालाना 1.5 करोड़ की सैलरी मिलती है.
अनुष्का शर्मा: अनुष्का शर्मा की प्रोटेक्ट करने का जिम्मा बॉडीगार्ड प्रकाश के हाथों में है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का इसके लिए प्रकाश को 1.2 करोड़ रुपये सालाना सैलरी देती हैं.
शाहरुख खान: शाहरुख की हिफाजत का जिम्मा उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह के हाथ में है. वह हमेशा शाहरुख की सुरक्षा में लगे रहते हैं और इसके लिए उन्हें करोड़ों की सैलरी मिलती है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रवि को 2-2.7 करोड़ रुपये सालाना की सैलरी मिलती है.
दीपिका पादुकोण: दीपिका को प्रोटेक्ट करने का जिम्मा बॉडीगार्ड जलाल के हाथों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका जलाल को 80 लाख रुपये सालाना सैलरी देती हैं.