Shahrukh Khan से लेकर Amithabh Bachchan तक, ये स्टार्स एक समय पर हो गए थे पाई-पाई के मोहताज
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक समय पर वो पूरी तरह से पाई-पाई के मोहताज हो गए थे. उन्होंने कहा था,''साल 2002 में मेरे पास कोई भी काम नहीं था. यहां तक की एक फिल्म भी नहीं थी मेरे पास.'' बता दें कि साल 1999 में अमिताभ बच्चन की कंपनी वित्तीय समस्या में फंस गई थी. इसके चलते उन्हें अपनी पूरी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी थी.
इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी शामिल था. लेकिन आज पूरी दुनिया में तीसरे सबसे अमीर अभिनेता हैं. शाहरुख खान की भी लाइफ में ऐसा समय आया था जब वो दीवालिया हो गए थे. शाहरुख ने रावन फिल्म बनाई थी. खबरों की मानें तो शाहरुख ने अपना पूरा पैसा इस फिल्म में लगा दिया था और उनके पास कुछ ही पैसे बचे थे.
आज भी बॉलीवुड में गोविंदा का बोल-बाला है. खुद के प्रोडक्शन की फिल्मों से उन्होंने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए. एक समय ऐसा आया था जब गोविंदा कर्जे में डूब गए थे और प्रेस के सामने ही रो पड़े थे.
प्रीति जिंटा ने अपनी खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी से फिल्म 'इश्क इन पैरिस' बनाई थी. आपको बता दें, प्रिति के लिए बतौर निर्माता ये पहली फिल्म थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई जिसकी वजह से प्रीति की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई थी.
राज कपूर को फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के लिए आज भी जाना जाता हैं. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर नाकामयाब साबित हुई. इस फिल्म ने राज कपूर को पाई-पाई का मोहताज बना दिया था. जिसके चलते उन्होंने अपनी सभी चीजें और स्टूडियो गिरवी रख दिया था.