Biggest Box Office Bombs Of 2022: RRR, लाल सिंह चड्ढा से लेकर आदिपुरुष तक... साल 2022 में ये धांसू फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल
जाते हुए साल 2021 में कई फिल्में रिलीज हुई जो हिट साबित हुई, लेकिन इसी साल कई फिल्में और रिलीज होनी थी, जिनको अब अगले साल 2022 तक के लिए टाल दिया गया है, जिसके बाद अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले साल में कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है. चलिए आपको उन फिल्मों की लिस्ट बताते हैं जिनका इंतजार दर्शकों बेसब्री से है. ये वो फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर मजबूत छाप छोड़ सकती हैं.
अब बात करते हैं भाई जान यानी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के बारे में. सलमान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी, लेकिन टाइगर 3 आने वाले साल में रिलीज होने पर धूम मचा सकती है, जो दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं.
मल्टीस्टारर फिल्म RRR का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. फिल्म का गाना 'नाचो नाचो' दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है. एसएस राजामौली निर्देशित ये फिल्म 7 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी और दूसरे भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
बाहुबली के बाद प्रभार एक बार फिर आदिपुरुष के जरिए फैंस के बीच धूम मचाने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म अगले साल यानी 2022 में रिलीज होने वाली हैं. ये फिल्म रामायण पर आधारित है और प्रभास इसमें भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि कृति सेनन सीता के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आएंगे.
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि आमिर की हर फिल्म की तरह ये भी बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत करेगी.
शाहरुख खान की फिल्म पठान बड़े पर्दे पर कब आएगी फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कयाल लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान अगल साल 2022 में रिलीज हो सकती है, जिसके लिए सलमान खान ने अपनी फिल्म टाइगर 3 की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया. खास बात ये है कि चार साल बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे.