Bollywood Directors Wives: कोई बैंकर तो कोई पायलट, जानिए क्या करती हैं इन मशहूर बॉलीवुड डारेक्टर्स की पत्नियां
ABP Live | 30 Nov 2021 06:05 PM (IST)
1
आशुतोष गोवारिकर ने लगान जैसी कमाल की फिल्में बनाई हैं. आशुतोष गोवारिकर की पत्नी सुनीता एक मॉडल और एयर होस्टेस रह चुकी हैं.
2
रोहित शेट्टी ने मान्या से शादी की है. दोनों के एक बेटे हैं. मान्या के पेशे की बात करें तो वह एक बैंकर हैं.
3
कबीर खान ने टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाई जान जैसी सफल फिल्में बनाई हैं. कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर हैं. वह टीवी होस्ट और वीडियो जॉकी हैं.
4
राजकुमारी हिरानी देश के सबसे महंगे बॉलीवुड डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी पत्नी का नाम मंजीत लांबा हैं. मंजीत एयर इंडिया में पायलट हैं.
5
मकबूल और कमीने जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले विशाल भारद्वाज की पत्नी का नाम रेखा है. रेखा मशहूर बॉलीवुड सिंगर हैं.
6
विधु विनोद चोपड़ा का पत्नी का नाम अनुपमा चोपड़ा है. अनुपमा जानी-मानी पत्रकार हैं.