Rashmi Desai से Shweta Tiwari तक, इन भोजपुरी एक्ट्रेस को नहीं रास आई लव मैरिज
Shweta Tiwari- एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक नहीं बल्कि दो बार शादी की लेकिन दोनों ही शादी नाकामयाब रहीं. 20 साल की उम्र में श्वेता ने राजा चौधरी के साथ सात फेरे लिए लेकिन एक बेटी के जन्म के बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया. राजा से अलग होने के कई साल बाद श्वेता ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की हालांकि साल 2019 में श्वेता की ये शादी भी टूट गई.
Aina Sheikh- भोजपुरी एक्ट्रेस अलीना शेख भी लिस्ट का हिस्सा हैं. उन्होंने मुदस्सिर से लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के साल भर के अंदर ही दोनों ने तलाक ले लिया था.
Pakhi Hegde- कई भोजपुरी फिल्मों में चर्चित रोल निभा चुकीं पाखी हेगड़े ने साल 2014 में उमेश हेगड़े से लव मैरिज की थी. हालांकि दोनों का ये रिश्ता आगे चलकर खत्म हो गया. दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें जुदा कर लीं. पाखी हेगड़े को उस शादी से दो बेटियां हैं.
Anjana Singh-भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह को एक्टर यश कुमार मिश्रा से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. दोनों की एक बेटी भी है. मगर शादी के कुछ वक्त बाद ही अंजना और यश ने अलग होने का फैसला कर लिया.
Rashmi Desai- इस लिस्ट में एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम भी शामिल है जिन्होंने नंदिश संधु से साल 2012 में शादी की थी. हालांकि, शादी के 2 साल बाद ही दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया था.